Header Ads

पांच लुटेरे गिरफ्तार गोली मारकर लूटने वालें से दो मोटरसाइकिल सहित जेवर भी बरामद किया

 


पांच लुटेरे गिरफ्तार गोली मारकर लूटने वालें से  दो मोटरसाइकिल सहित जेवर भी बरामद किया 

स्वर्ण व्यापारी के चांदी के आभूषण व अन्य सामान बरामद ।

पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा ₹ 25,000/- के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

    

धीरेन्द्र नाथ शुक्ला / सिद्धार्थनगर 
   
दिनांक 11.04.2025 की रात को गोल्हौरा थाना क्षेत्र के स्वर्ण व्यापारी प्रभंजन कुमार की लूट के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी । उसके सम्बन्ध में थाना गोल्हौरा पर मु0अ0सं0 36/2025 अंतर्गत धारा 103(1),309(6),3(5) बी0एन0एस0 पंजीकृत किया गया था । डॉ0 अभिषेक महाजन पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा घटना स्थल का तत्काल निरीक्षण कर घटना के अनावरण हेतु विशेष पुलिस टीम (थाना गोल्हौरा पुलिस व एसओजी/सर्विलांस की संयुक्त टीम) का गठन किया गया था । सिद्धार्थ अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण व सुभेन्दु सिंह क्षेत्राधिकारी इटवा व सुजीत राय, क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़ के निर्देशन में गठित टीम द्वारा दिनांक 12/13-04-2025 की रात्रि में नीबियहवा कोल्हुई मुख्य मार्ग पर वाहनों की चेकिंग में जरिए मुखबिर सूचना पर कि गोल्हौरा में स्वर्ण व्यवसायी की लूट/हत्या से सम्बन्धित कुछ संदिग्ध व्यक्ति कोल्हुई बुजुर्ग के रास्ते आ रहे हैं । इसी बीच एक मोटरसाइकिल पर सवार 03 व्यक्ति तेज गति से आते हुए दिखाई दिए जिन्हें रोका गया तो वह मोटरसाइकिल घुमाकर भागना चाहे जिसके कारण मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गिर पड़ी । मोटरसाइकिल वहीं छोड़कर उन तीनों अभियुक्तों द्वारा पुलिस पार्टी पर फायर किया, जो थानाध्यक्ष गोल्हौरा द्वारा पहनी हुई बुलेट प्रूफ जैकेट पर लगा और वह बाल बाल बच गए । आत्मरक्षार्थ पुलिस पार्टी द्वारा भी फायर किया गया जिसमें 03 व्यक्ति घायल होकर गिर पड़ें मौके पर पुलिस टीम द्वारा पकड़ लिया गया । घायल व्यक्तियों से उनका नाम पता पूछा गया तो पहले ने अपना नाम संतोष गौड़, दुसरे ने रोहन चौहान व तीसरे ने अपना नाम किशन उर्फ कृष्णा बताया । घायलों को तत्काल चिकित्सीय उपचार हेतु पीएससी बांसी ले जाया गया । घटना के सम्बन्ध में थाना गोल्हौरा पर पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग करने में मु0अ0सं0 37/2025 व धारा 3(5), 109(1), BNS व 3/25, 5/27(1) आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया । अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है । इन अभियुक्तों से पुछ ताछ व साक्ष्य संकलन से घटना में सम्मिलित दो अन्य अभियुक्त राजू शर्मा (रेकी करना) , कन्हैया श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से भी चांदी के आभूषण व अन्य सामान बरामद किया गया ।



बरामदगी का विवरण-

1.एक अदद पिस्टल 32 बोर व 02 अदद जिंदा व दो अदद खोखा कारतुस बरामद घटना में प्रयुक्त ।
2.दो अदद देशी तमन्चा 315 बोर, 02 अदद खोखा कारतूस 315 बोर, 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद ।
3. तीन जोड़ा सफेद धातु का पायल, 44 अदद सफेद धातु का बिच्छुवा, 7 अदद ताबिज व एक अदद अंगूठी सफेद धातु तथा कुल ₹1500/-
4.दो अदद मोटर साइकिल बरामद । 
5.जेवरात रखने के छोटे पर्श जिस पर प्रभंजन ज्वेलर्स छपा हुवा है बरामद ।
6.एक अदद डायरी प्रभंजन (मृतक)
7.एक अदद रशीद बुकलेट प्रभंजन की बरामद ।
8.पांच अदद मोबाइल बरामद ।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-

1.सतीश गौड़ पुत्र शिवदीन गौड़ निवासी ग्राम व थाना गोल्हौरा जनपद सिद्धार्थनगर ।
2.रोहन चौहान पुत्र छोटे लाल चौहाना निवासी अजगरा थाना गोल्हौरा जनपद सिद्धार्थनगर ।
3.कृष्णा उर्फ किशन पुत्र निबर निवासी जिम्हरिया थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर ।
4.राजू शर्मा पुत्र तारकेश्वर शर्मा निवासी ग्राम व थाना गोल्हौरा जनपद सिद्धार्थनगर ।
5.कन्हैया श्रीवास्तव पुत्र आशीष श्रीवास्तव निवासी ग्राम व थाना गोल्हौरा जनपद सिद्धार्थनगर ।

पूछ-ताछ का विवरण - 
              
पूछताछ में बताये कि हमलोगो ने दिनांक 11.04.2025 को स्वर्ण व्यवसायी से लूट के दौरान हत्या कर दी गयी थी । गहनता से पुछ ताछ किया गया तो अभियुक्त सतीश गौड़ ने बताया कि अगले महीनें मेरी बहन की शादी है जिसमें मुझे पैसों की बहुत जरुरत थी तथा राजू उर्फ कृष्णा के पिता की भी मृत्यु कुछ दिनों पहले हो गयी थी जिससे राजू को भी पैसों की बहुत जरुरत थी इसलिए मैं एक स्वर्ण व्यवसायी प्रभंजन निवासी रमटिकरा को लूटने की प्लानिंग करने लगा तथा उसकी रेकी करने में राजू को लगा दिया उसके बाद दिनांक 11.04.2025 को मैं अपने 03 अन्य दोस्तों रोहन, किशन उर्फ कृष्णा, कन्हैया को स्वर्ण व्यवसायी को लूटने के लिए बुला लिया था और…

कालसी में डेमोग्राफी बदलाव पर स्वाभिमान मोर्चा का आरोप

  कालसी में डेमोग्राफी बदलाव पर स्वाभिमान मोर्चा का आरोप, अवैध भूमि खरीद और फर्जी प्रमाणपत्रों पर उठाए सवाल रिपोर्ट: सुरेन्द्र दत्त जोशी ब्य...

Blogger द्वारा संचालित.