Header Ads

Siddharth nagar, पच्चीस हजार का इनामी बदमाश के साथ चार गिरफतार काफी मात्रा में जेवरात भी बरामद

 पच्चीस हजार का इनामी बदमाश के साथ चार गिरफतार काफी मात्रा में जेवरात भी बरामद


/


                                                    धीरेन्द्र नाथ शुक्ला/ब्यूरो चीफ सिद्धार्थनगर


थाना बांसी के ग्राम थुम्हवा माफी व बनगाई नानकार में दिनांक 20/21.12.2023 को रात्रि में हुई चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण करने हेतु पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया था । गठित टीम द्वारा “अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान” के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी बांसी के कुशल पर्यवेक्षण में आज दिनांक 25.12.2023 को थाना बांसी व एसओजी/सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा डुमरियागंज-बासी मार्ग पर सरयू नहर से 03 नफर अभियुक्तगण व 01 नफर अभियुक्ता को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तगणों के कब्जे से चोरी के सफेद व पीली धातु के भारी मात्रा में जेवरात व ₹42,950/- नकद व चोरी करने के उपकरण व घटना में प्रयुक्त चार पहिया वाहन 

बरामद कर थाना बांसी पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 366/2023 धारा 457,380 भा0द0वि0 व थाना खेसरहा पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 275/2023 धारा 380 भा0दं0वि0 व थाना डुमरियागंज मु0अ0सं0- 317/2023 धारा 457, 380 भा0दं0वि0 का सफल अनावरण किया गया । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 411/413 भा0द0वि0 की बढोत्तरी कर नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तगणों को माननीय न्यायालय भेजा गया 

पूछताछ का विवरण-
        अभियुक्तगणों से पूछताछ किया गया तो बताये कि हम लोग गैंग बनाकर चार पहिया बाहन से अपने जनपद से काफी दूर के जनपदों में जाकर वहां के रेलवे स्टेशन व बस अड्डे पर वाहन को खड़ा कर ई-रिक्शा व टेम्पो से शाम को भ्रमण कर ऐसे घरों की रेकी करते है जो सड़क से काफी दूर न हो तथा बडे हो को तय/निश्चित करते है । हम लोग मोबाइल का प्रयोग नहीं करते है केवल दो मोबाइल फोन लेकर आते है एक मोबाइल गाडी में रहता है तथा दूसरा फोन गैंग लीडर नीलू उर्फ शान मोहम्मद के पास रहता है फोन बन्द रहते है वाई-फाई डिवाइस जो चार पहिया वाहन में लगी है, का इस्तेमाल करते है । हम लोग विशेष प्रकार के कटर व अन्य संसाधनों का प्रयोग कर

तय/निशाना बनाये गये घरों में चोरी करने के उपरान्त ड्राइबर व अन्य साथियों को फोन आन कर लोकेशन भेजकर बुलाकर भाग जाते है । आज शान मोहम्मद अन्सारी उर्फ नीलू अन्सारी किसी अन्य जनपद में घटना करने के लिये हम लोगों को ले जा रहा था कि आप लोगो द्वारा पकड लिया गया । 

गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-
01. शान मोहम्मद अन्सारी उर्फ नीलू अन्सारी पुत्र शहमीन निवासी मोहल्ला एजाज नगर गौटिया थाना बारादरी जिला बरेली । 
02. सादिक अली पुत्र अली दराज निवासी गढिया पैगम्बरपुर थाना हजरतपुर जिला बंदायू । 
03. आलम पुत्र अली दराज निवासी गढिया पैगम्बरपुर थाना हजरतपुर जिला बंदायू । 
04. नसीबन पत्नी अजमत अली उर्फ दुलारे निवासी गढिया पैगम्बरपुर थाना हजरतपुर जिला बंदायू ।

नोट- अभियुक्तगण जनपद बरेली, शाहजहांपुर, दिल्ली से जेल गये है, अन्य जनपदों से अपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी की जा रही है ।

बरामदगी का विवरण-
01. 02 जोडी पाजेब (सफेद धातु)   

02. 05 अदद अंगूठी (पीली धातु)
03. 02 अदद सिकड़ (पीली धातु)
04. 01 अदद कंठी चेन (पीली धातु)
05. 02 जोडी पायल (सफेद धातु) 
06. 01 अदद नथिया (पीली धातु)
07. 01 अदद टप (पीली धातु)
08. 01 जोडी चूडी (पीली धातु) 
09. 02 जोडी बाली (पीली धातु)
10. 01 अदद बोल्ट कटर (विशेष प्रकार का) 11. 01 अदद पेंचकश 
12. रु0 42,950/- नगद
13. एक चार पहिया वाहन बोलेरो काले रंग की UP 24 BB 1563 (घटना में प्रयुक्त)


गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-

01.प्रभारी निरीक्षक विन्देश्वरी मणि त्रिपाठी थाना बांसी जनपद सिद्धार्थनगर । 
02.उ0नि0 शेषनाथ यादव प्रभारी एसओजी टीम जनपद सिद्धार्थनगर ।

03.उ0नि0 सुरेंद्र सिंह प्रभारी सर्विलांस टीम जनपद सिद्धार्थनगर ।
04.उ0नि0 राजनाथ सिंह, हरिओम कुशवाहा, थाना बांसी जनपद सिद्धार्थनगर ।
04.हे0का0 राजीव शुक्ला, दिलीप कुमार, आशुतोष धर दूबे ,का0 विरेन्द्र तिवारी, छविराज एसओजी टीम सिद्धार्थनगर ।
05. हे0का0 जनार्दन, हिन्दे आजाद, विवेक मिश्रा व का0 अभिनन्द सर्विलांस टीम सिद्धार्थनगर 
06.मुख्य आरक्षी रामाज्ञा पासवान, रमेश चौहान थाना बांसी जनपद सिद्धार्थनगर । 
07.आरक्षी राजमणि गौड़, महिला आरक्षी पूजा वर्मा थाना बांसी जनपद सिद्धार्थनगर ।

75% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं के माताओं को कमला नेहरू पुरस्कार का वितरण

   75% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं के माताओं को कमला नेहरू पुरस्कार का वितरण     सुरेंद्र दत्त जोशी विकासनगर  विकासनगर सोमव...

Blogger द्वारा संचालित.