Header Ads

सुरक्षा कि दृष्टि से भारत नेपाल सीमा पर गशत, नागरिकों को भी किया गया जागरूक



 सुरक्षा कि दृष्टि से भारत नेपाल सीमा पर गशत, नागरिकों को भी किया गया जागरूक

gasht



धीरेन्द्र नाथ शुक्ला/सिद्धार्थनगर 

ज सिद्धार्थनगर जिले के लोटन थाना क्षेत्र में ठोठरी-कन्हौली भारत नेपाल सीमा पर गस्त किया गया । इसकी अगुवाई सी० ओ० सदर मयंक ने किया। इनके साथ एस०ओ० डी के सरोज, चौकि प्रभारी नन्दलाल सरोज व एस एस बी के इंस्पेक्टर सुखलाल राव भी रहे। बीते दिनों पहलगाम में हुई अमानवीय घटना और भारत - पाकिस्तान के बीच तनाव को देखते हुए भारत नेपाल सीमा पर भी चौकसी है। जिसको मद्देनजर रखते हुए सी ओ मयंक ने क्षेत्र के प्रधानों व नागरिकों को बुलाकर बैठक की और समझाया कि यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखे , जिसे आप जानते पहचानते न हो तो तुरन्त पुलिस प्रशासन को सूचित करें। आगामी बकरीद को भी ध्यान में रखते हुए समझाया गया कि आप सभी शान्ति प्रिय ढंग से त्योहार मनायें।



कालसी में डेमोग्राफी बदलाव पर स्वाभिमान मोर्चा का आरोप

  कालसी में डेमोग्राफी बदलाव पर स्वाभिमान मोर्चा का आरोप, अवैध भूमि खरीद और फर्जी प्रमाणपत्रों पर उठाए सवाल रिपोर्ट: सुरेन्द्र दत्त जोशी ब्य...

Blogger द्वारा संचालित.