कालसी में डेमोग्राफी बदलाव पर स्वाभिमान मोर्चा का आरोप
कालसी में डेमोग्राफी बदलाव पर स्वाभिमान मोर्चा का आरोप, अवैध भूमि खरीद और फर्जी प्रमाणपत्रों पर उठाए सवाल
रिपोर्ट: सुरेन्द्र दत्त जोशी ब्यूरोच ही उत्तराखण्ड
देहरादून, 03 दिसंबर।
कालसी तहसील और आसपास के क्षेत्रों में डेमोग्राफी में तेजी से हो रहे बदलाव को लेकर उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा ने गंभीर आरोप लगाए हैं। बुधवार को आयोजित प्रेस वार्ता में मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष बॉबी पंवार ने दावा किया कि जम्मू-कश्मीर पुलिस विभाग में कार्यरत रहे गुलाम हैदर ने अवैध तरीके से जनजातीय क्षेत्र में भूमि खरीदी है, जिसमें भ्रष्ट तंत्र, सत्ताधारी दल के कुछ नेताओं और बाहरी संगठनों के बैकडोर सहयोग की भूमिका सामने आ रही है।
पंवार ने कहा कि इस मामले से जुड़े दो वीडियो पाकिस्तान से जारी होने की सूचना मिली है, जो राज्य की सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा करते हैं। उन्होंने बताया कि यह मुद्दा फरवरी 2024 में भी उठाया गया था, जिसके बाद कार्रवाई तो शुरू हुई, परंतु बाद में मामले को दबाने का प्रयास किया गया।
मोर्चा अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि विकासनगर और कालसी में फर्जी प्रमाणपत्र बनाए जाने की जानकारी लगातार सामने आ रही है, जिससे पूरे क्षेत्र में संदेह का माहौल पैदा हो गया है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा डेमोग्राफी को लेकर चलाए जा रहे प्रचार के विपरीत यह मामला सरकारी दावों की वास्तविकता उजागर करता है।
मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष त्रिभुवन चौहान ने पूछा कि जब सरकार मजबूत भू-कानून लाने का दावा करती है, तो जनजातीय क्षेत्र में ऐसे मामले कैसे सामने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनता वर्तमान सरकार से निराश है और उसका विश्वास कम होता जा रहा है।
मोर्चा के महासचिव राजेंद्र प्रसाद भट्ट ने आरोप लगाया कि राज्य की बागडोर गलत हाथों में है और स्वाभिमान मोर्चा हर स्तर पर इन मामलों का खुलासा करता रहेगा। उन्होंने कहा कि इस स्थिति से भविष्य की पीढ़ियों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है।
प्रेस वार्ता में रामकुमार शंखधर, कैप्टन भरत सिंह रावत, कैप्टन पुरन सिंह रावत, अनिल डोभाल, संजीव शर्मा, संजय चौहान, जसपाल सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

Post a Comment