Header Ads

दोस्त ने हीं किया दोस्त का कत्ल

 

 

पारिवारिक संबंधों पर अभद्र टिप्पणी करने पर दोस्त ने   हीं किया दोस्त का कत्ल

                    अभियुक्त ने पकड़े जाने के डर से हत्या को दिया था आत्महत्या का रूप


इलम सिंह चौहान की रिपोर्ट  


UK/देहरादून 

देहरादून शनिवार 16 दिसंबर । थाना कालसी क्षेत्र के अमलावा नदी के किनारे स्थित फार्म हाउस के अंदर कुंडे से लटके मिले शव का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। जिसमें मृतक युवक का दोस्त ही निकला हत्यारा।पकड़े जाने के डर से अभियुक्त ने हत्या को दिया था आत्महत्या का रूप।

बता दे कि बीते 23 नवम्बर 2023 को अमलावा नदी के किनारे स्थित फार्म हाउस के अंदर पंखे के कुंड से एक व्यक्ति का शव लटका हुआ होने की सूचना कालसी थाना पुलिस को मिली थी । सूचना पर थानाध्यक्ष वैभव त्यागी मय पुलिस बल के  घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया और उक्त घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी। मृतक की पहचान संदीप उर्फ माघु निवासी ग्राम डिण्डाल हाल निवास हरिपुर कालसी के रूप में की थी। मृतक युवक के परिजनों द्वारा थाना कालसी में मृतक की हत्या किए जाने की लिखित तहरीर दी गई थी  एसएसपी देहरादून के निर्देश पर घटना का जल्द खुलासा करने के लिए अलग-अलग पुलिस टीमें गठित की गई। एसओजी टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास स्थानीय लोगों से पूछताछ कर घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन किया तो टीम को घटना से पूर्व मृतक के दोस्त को स्कूटी से जूते पहनकर जाना व वापसी में नंगे पांव वापस आना प्रकाश में आया।सीसीटीवी फुटजे के आधार पर पुलिस द्वारा मृतक के दोस्त शिव सिंह राणा(उम्र30) पुत्र लाल सिंह राणा निवासी-हरिपुर कालसी से सख्ती से पूछताछ की गई तो उसके द्वारा मृतक संदीप की हत्या करने की बात कबूल कर ली गयी जिस पर पुलिस द्वारा उसे गिरफ्तार किया गया। उक्त घटना का एसएसपी देहरादून द्वारा विस्तार से खुलासा किया गया।






सुरक्षा कि दृष्टि से भारत नेपाल सीमा पर गशत, नागरिकों को भी किया गया जागरूक

  सुरक्षा कि दृष्टि से भारत नेपाल सीमा पर गशत, नागरिकों को भी किया गया जागरूक धीरेन्द्र नाथ शुक्ला/सिद्धार्थनगर  आ ज सिद्धार्थनगर जिले के लो...

Blogger द्वारा संचालित.