Header Ads

dehradoon, उत्तराखंड जाट महासभा के अध्यक्ष पद पर पुनः ओम गोपाल सिंह राठी निर्विरोध निर्वाचित



उत्तराखंड जाट महासभा के अध्यक्ष पद पर पुनः ओम गोपाल सिंह राठी निर्विरोध निर्वाचित 

 UK/देहरादून/इलम सिंह चौहान


देहरादून रविवार 24 दिसंबर 2023 को उत्तराखंड जाट महासभा(रजि०) की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई। जिसमें परवादून , हल्द्वानी, श्रीनगर, देहरादून आदि जगहों से पदाधिकारी सम्मिलित हुए।

बताते चलें कि उत्तराखंड जाट महासभा का मुख्य उद्देश्य समाज में भाईचारा बढ़ाने, सामाजिक उत्थान, शिक्षा और समाज में बढ़ रही कुरीतियों को रोकने के लिए , महिला एवं बच्चों में शिक्षा और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता और पर्यावरण संरक्षण, वृक्षारोपण एवं भू संरक्षण आदि कार्यों का सामाजिक रूप से योगदान करना है।

बता दें की प्रदेश स्तर पर समाज के लिए काफी समय से भवन की आवश्यकता महसूस की जा रही थी जिसकी विगत वर्षों से ही प्रक्रिया शुरू हो गई थी। वर्ष 2009 में हरिद्वार बायपास (निकट कारगी चौक) देहरादून में समाज के योगदान से 1 हजार वर्ग गज भूमि खरीदी गई थी जिसमें निर्माण के लिए सभी औपचारिकता पूरी करते हुए गत वर्ष शुरुआत हो गई थी और वर्तमान में तीन मंजिल तक छत डालने का कार्य पूर्ण हो गया है तथा चौथी मंजिल का कार्य प्रगति पर है । भवन निर्माण के लिए समाज के योगदान से कार्य प्रगति पर है।

प्रदेश स्तर से पदाधिकारियों के अलावा आजीवन सामान्य सदस्यों ने भी कार्यक्रम में भागीदारी की। उपस्थित सदस्यों का अध्यक्ष ओमपाल सिंह राठी द्वारा हार्दिक स्वागत किया गया।

कार्यक्रम को आगे बढ़ते हुए कोषाध्यक्ष हरेंद्र पाल सिंह तोमर ने सभा की आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि भवन निर्माण के लिए समाज के सम्मानित सदस्यों ने बढ़-चढ़कर आर्थिक सहयोग किया तथा उम्मीद है कि निर्माण कार्य पूर्ण होने तक आगे भी सकारात्मक सहयोग मिलता रहेगा। तत्पश्चात सभा द्वारा समय-समय पर किए जा रहे विभिन्न कार्यों का प्रदेश महासचिव डीएस तोमर द्वारा ब्योरा  दिया गया। जिसका सम्मानित सदस्यों ने विशेष कर जाट भवन निर्माण संबंधी कार्यों पर संतोष प्रकट करने के साथ-साथ भवन निर्माण समिति द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की।

इसके उपरांत उत्तराखंड जाट महासभा के प्रदेश अधिक पद के चुनाव के लिए मुख्य चुनाव अधिकारी के पी सिंह एडवोकेट ने चुनाव प्रक्रिया शुरू करने की विधिवत घोषणा की और चुनाव संपन्न करने के लिए सभा द्वारा नामित मुख्य चुनाव अधिकारी के सहायक के रूप में एडवोकेट महेंद्र सिंह एवं संजीव कुमार को चुनाव अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई।

इसके पश्चात अध्यक्ष पद के लिए ओमपाल सिंह राठी के नाम का प्रस्ताव दरियाव सिंह तोमर ने किया, जिसका अनुमोदन योगेंद्र पाल सिंह, एडवोकेट रामऋषिपाल सिंह, बिजेंद्र सिंह, अशोक चौधरी, सत्यपाल सिंह व अशोक तोमर ने किया। ओमपाल सिंह राठी के नाम का अध्यक्ष पद के लिए उपस्थित सदस्यों ने ध्वनिमत से निर्विरोध निर्वाचित किया गया। मुख्य चुनाव अधिकारी एडवोकेट के पी सिंह ने ओमपाल सिंह राठी को उत्तराखंड जाट महासभा के अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित घोषित किया और चुनाव प्रक्रिया संपन्न हुई।

नवनिर्वाचित अध्यक्ष ओमपाल सिंह राठी ने सभी सम्मानित सदस्यों का आभार प्रकट करते हुए उनमें विश्वास जताने के लिए धन्यवाद किया और विश्वास दिलाया कि सदस्यों ने उनके ऊपर जो विश्वास जताया है वह उनकी आकांक्षाओं पर खरा उतरने की पूरी-पूरी कोशिश करेंगे साथ ही उन्होंने शीघ्र ही प्रदेश कार्यकारिणी का गठन करने के लिए आश्वस्त किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता हरपाल सिंह तथा संचालन दरियाव सिंह तोमर द्वारा किया।


सुरक्षा कि दृष्टि से भारत नेपाल सीमा पर गशत, नागरिकों को भी किया गया जागरूक

  सुरक्षा कि दृष्टि से भारत नेपाल सीमा पर गशत, नागरिकों को भी किया गया जागरूक धीरेन्द्र नाथ शुक्ला/सिद्धार्थनगर  आ ज सिद्धार्थनगर जिले के लो...

Blogger द्वारा संचालित.