Header Ads

Dehradoon, खाद्यान्न से भरा ट्रक गहरी खाई में गिरा चालक की हुई मौत


 खाद्यान्न से भरा ट्रक गहरी खाई में गिरा चालक की हुई मौत 

खाद्यान्न से भरा ट्रक गहरी खाई में गिरा चालक की हुई मौत

हरिपुर क्वानू मीनस मोटर मार्ग पर


सुरेंद्रदत्त दत्त जोशी /UK/ कालसी

कालसी 28 दिसंबर 2023 को प्रातः विकासनगर एफसीआई गोदाम से त्यूनी के लिए सरकारी राशन लेकर जा रहे  ट्रक संख्या यू .के- 05- सीए.0822 हरिपुर क्वानू मीनस मोटर मार्ग पर, क्वानू मेलोथ के पास दुर्घटनाग्रस्त होकर मुख्य मोटर मार्ग से 300 मीटर  गहरी खाई में जा गिरा । जिसमें जिसमें


वाहन चालक त्रिलोक सिंह पुत्र देव सिंह उम्र 40 वर्ष निवासी 

ग्राम जैती जिला अल्मोड़ा की गाड़ी के नीचे दबने से मौके पर 

ही  मौत हो गई। एसडीआरएफ की मदद से रेस्क्यू कर शव 

को सड़क पर पहुंचाया गया और मृतक के परिजनों को 

दुर्घटना के संबंध में सूचना दे दी गई है मृतक व्यक्ति के शव 

का पोस्टमार्टम चिकित्सा अधिकारी की टीम मौके पर पहुंच 

गई है परिजनों के मौके पर पहुंचने पर शव के

पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी। विश्वस्थ् सूत्रों मिली जानकारी के अनुसार 

उक्त वाहन में क्षमता से अधिक खाद्यान्न लदे होने की बात भी सामने आ रही है 

कि उक्त वाहन में 200 कट्टे खाधान्न के लदे हुए थे जबकि दुर्घटनाग्रस्त वाहन की 

160 कट्टे खाद्यान्न ढोने की क्षमता है। मामले को लेकर पीकेडी न्यूज़ के ब्यूरो 

चीफ सुरेंद्र दत्त जोशी द्वारा रैल हेड इंस्पेक्टर कमला के मोबाइल नंबर 

XXXXX16797 पर कई बार इस सम्बन्ध में बात करने की कोशिश की परन्तु 

उनके द्वारा कॉल रिसीव नहीं की गई।
हरिपुर क्वानू मीनस मोटर मार्ग पर

कालसी में डेमोग्राफी बदलाव पर स्वाभिमान मोर्चा का आरोप

  कालसी में डेमोग्राफी बदलाव पर स्वाभिमान मोर्चा का आरोप, अवैध भूमि खरीद और फर्जी प्रमाणपत्रों पर उठाए सवाल रिपोर्ट: सुरेन्द्र दत्त जोशी ब्य...

Blogger द्वारा संचालित.