Header Ads

UK/देहरादून 

सुरेंद्रदत्त जोशी ब्यूरो चीफ उत्तराखंड उत्तराखंड


ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान के तहत एसटीएफ की ड्रग्स के  खिलाफ डबल स्ट्राइक 


एस.टी.एफ.की ए.एन.टी.एफ. टीम ने देर शाम कोतवाली गंगनहर क्षेत्र से लाखों रूपये के नशीले इंजेक्शन व देहरादून में कोतवाली पतेलनगर  में 467 ग्राम चरस के साथ कुल दो नशा तस्कर गिरप्तार


 उत्तराखंड राज्य में बढ़ते नशे की प्रवृति की रोकथाम हेतु ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ  आयुष अग्रवाल द्वारा ड्रग्स के खिलाफ कार्रवाई करने के  निर्देशानुसार एसटीएफ की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की एक टीम द्वारा कोतवाली गंगनहर पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए कल देर शाम कोतवाली गंगनहर, जनपद हरिद्वार  पाड़ली गुज्जर रोड के पास से  अभियुक्त हसीन पुत्र शकील निवासी  ग्राम नौजली   थाना नांगल   जिला  सहारनपुर उत्तर प्रदेश को जनपद हरिद्वार में बेचने ला रहे 550 प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन बरामद किए गए।

  जबकि दूसरी टीम द्वारा जनपद देहरादून में थाना पटेल नगर क्षेत्र में  अभियुक्त दयाराम चौहान पुत्र सेंजीराम निवासी ग्राम गंगाड तहसील मोरी उत्तरकाशी को पाम सिटी के पास से 467 ग्राम चरस बरामद की गई । उक्त  दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध संबंधित थानों में  एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कराया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एस. टी. एफ, उत्तराखंड द्वारा आज पुनः अपने निम्न ऑफिस नंबर जारी करते हुए जनता से अपील की है कि नशे से दूर रहे। किसी भी प्रकार के लालच में आकर नशा तस्करी न करें। नशा तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही हेतु तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या एस. टी. एफ उत्तराखंड से संपर्क करें। एसटीएफ लगातार ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान के तहत अपनी कार्यवाही जारी रखे रहेगी। 

एसटीएफ से संपर्क हेतु : 0135 -2656202    9412029536 

                               

सुरक्षा कि दृष्टि से भारत नेपाल सीमा पर गशत, नागरिकों को भी किया गया जागरूक

  सुरक्षा कि दृष्टि से भारत नेपाल सीमा पर गशत, नागरिकों को भी किया गया जागरूक धीरेन्द्र नाथ शुक्ला/सिद्धार्थनगर  आ ज सिद्धार्थनगर जिले के लो...

Blogger द्वारा संचालित.