Header Ads

सांसद श्री जगदम्बिका पाल ने पत्रकारों क़ो शाल देकर किया सम्मानित..

 सांसद श्री जगदम्बिका पाल ने पत्रकारों क़ो शाल  देकर किया सम्मानित..



सिद्धार्थनगर रिपोर्टर : शैलेश कुमार


 शोहरतगढ़ ब्लॉक लुचुईया सिद्धार्थनगर मे माननीय सांसद श्री जगदम्बिका पाल का हुआ आगमन 1 जनवरी 2024 नववर्ष कि हार्दिक शुभकामनायें दिए और जनता क़ो सम्बोधित किये!उसके बाद सांसद ने साल देकर पत्रकारो क़ो सम्मानित किये, देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ क़ो लेकर सांसद जगदम्बिका पाल ने कि बड़ी बात इसरो के वैज्ञानिक क़ो धन्यवाद देते हुए चंद्रयान से लेकर सूर्यान तक सफर कि बात कही लोगो क़ो किसान सम्माननिधि


15 किस्त जिस किसान कि आ गई हैं उस किसान क़ो सम्मान पत्र दिया गया!

5लाख  का मुफ्त इलाज आयुष्मान कार्ड वितरण किये गये!शोहरतगढ़ ब्लॉक के सभी अधिकारी मौजूद थे और लोगो क़ो योजना के बारे मे बताया जा रहा था और


उसका लाभ दिलाया जा रहा था आवास लिस्ट मे नाम के साथ साथ राशन कार्ड व अन्य समस्याओ का समाधान किया गया!

कालसी में डेमोग्राफी बदलाव पर स्वाभिमान मोर्चा का आरोप

  कालसी में डेमोग्राफी बदलाव पर स्वाभिमान मोर्चा का आरोप, अवैध भूमि खरीद और फर्जी प्रमाणपत्रों पर उठाए सवाल रिपोर्ट: सुरेन्द्र दत्त जोशी ब्य...

Blogger द्वारा संचालित.