Header Ads

Rice,एस एस बी ने भारी मात्रा में धान चावल बरामद किया साथ में दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया

 

एस एस बी ने भारी मात्रा में धान चावल बरामद किया साथ में दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया

rice



धीरेन्द्र नाथ शुक्ला ब्यूरो चीफ सिद्धार्थनगर


आज सिद्धार्थनगर जिले में लोटन कोतवाली क्षेत्र में हरिवंशपुर ठोठरी बाजार में   66वी वाहिनी एस एस बी जवानों ने भारी मात्रा में धान चावल नेपाल सीमा पर पकड़ा गया है इसके साथ पन्द्रह साइकिल भी बरामद किया गया इस दौरान उन्होंने बताया एस एस बी के असिस्टेंट कमांडेंट सुखबीर घोश तथा राम बहादुर गुरुंग सहायक कमांडेंट  जगदीश प्रसाद धाबाई कमान्डेंट के निर्देशन में रात्रि में गुप्त सूचना मिली थी कि भारी मात्रा में धान चावल नेपाल सीमा में प्रवेश करने वाले हैं यह जानकारी को गंभीरता से लिया गया ताकि कोई भी तस्कर आते ही पकड़ लिया   जब तस्करी करने वाले दिखाई दिया तभी पकड़ लिया पच्चीस बोरी चावल तथा पचपन बोरी धान सहित पन्द्रह साइकिल भी बरामद किया गया है इस गिरफ्तारी से तस्करी करने वाले में हड़कंप मच गया है




कालसी में डेमोग्राफी बदलाव पर स्वाभिमान मोर्चा का आरोप

  कालसी में डेमोग्राफी बदलाव पर स्वाभिमान मोर्चा का आरोप, अवैध भूमि खरीद और फर्जी प्रमाणपत्रों पर उठाए सवाल रिपोर्ट: सुरेन्द्र दत्त जोशी ब्य...

Blogger द्वारा संचालित.