Header Ads

कालसी सेवायोजन कार्यालय परिसर में लघु रोजगार मेला आयोजित

 कालसी सेवायोजन कार्यालय परिसर में लघु रोजगार मेला आयोजित 

councler

UK/कालसी

रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा हर संभव कोशिश की जा रही है जिसके निमित्त विशिष्ट सेवायोजन कार्यालय कालसी  परिसर में लघु रोजगार मेले का आयोजन किया गया।

 

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आयोजित लघु रोजगार मेले में फार्मा, ऑटोमोबाइल, प्रोडक्शन और मैन्युफेक्चरिंग आदि क्षेत्र की नौ कंपनियों ने भाग लिया। रोजगार मेले में कुल 185 अभ्यर्थियों ने प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया और अंतिम रूप से चयनित कुल 37 अभयर्थियों और द्वितीय राउंड के लिए 21 अभियर्थियों का चयन किया गया। नियोजकों द्वारा मौके पर कुल 18 अभयर्थियों को एल ओ आई लैटर दिए गए। विशिष्ट सेवायोजन अधिकारी विनीता बडोनी ने कहा कि आगे भी इस प्रकार के लघु रोजगार मेले आयोजित कराए जाएंगे ताकि अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार दिया जा सके। उन्होंने कहा कि इस रोजगार मेले में हाई स्कूल से लेकर पीजी तक के छात्र छात्राओं और विभिन्न व्यावसायिक डिप्लोमा एवं डिग्री धारकों ने प्रतिभाग किया।


कालसी में डेमोग्राफी बदलाव पर स्वाभिमान मोर्चा का आरोप

  कालसी में डेमोग्राफी बदलाव पर स्वाभिमान मोर्चा का आरोप, अवैध भूमि खरीद और फर्जी प्रमाणपत्रों पर उठाए सवाल रिपोर्ट: सुरेन्द्र दत्त जोशी ब्य...

Blogger द्वारा संचालित.