Header Ads

 


एसटीएफ ने 85 लाख के घोटाले में राजस्थान से किया फिर 1आरोपी को  गिरफ्तार

(UK /देहरादून /सुरेंद्रदत्त जोशी)

देहरादून 22 दिसंबर। एसटीएफ /साइबर क्राइम पुलिस ने 85 लाख की साइबर ठगी करने वाले और एक आरोपी को राजस्थान के भीलवाडा से गिरफ्तार किया है, बता दें कि देहरादून के साइबर क्राइम थाने द्वारा पिछले 10 दिनों में भारत भर से गिरफ्तार 8 लोगों को जेल भेजा गया है।

जानकारी के अनुसार सहस्त्रधारा रोड देहरादून निवासी ने साइबर थाने में लिखित तहरीर देकर शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि उसको व्हाट्सएप के माध्यम से पार्ट टाइम जॉब का मैसेज प्राप्त हुआ। जिस पर शिकायतकर्ता द्वारा एप पर आवेदन किया गया । जिसके पश्चात अज्ञात व्यक्ति द्वारा शिकायतकर्ता को कॉल कर अपने आपको कम्पनी का मैनेजर बताकर कम्पनी में रजिस्ट्रेशन, एनओसी तथा लाईसेन्स फीस देने के नाम पर भिन्न-भिन्न लेनदेन के माध्यम से 47 लाख 67 लाख 9 सौ 5 रूपये की ऑनलाइन  धोखाधड़ी की गई शिकायतकर्ता की शिकायत पर थाना राजपुर पर धारा 420 भादवि 120 बी आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया। जिसकी जांच उप निरीक्षक हिम्मत शाह को सौपी गई। जांच के दौरान पता चला कि अभियुक्त गण द्वारा गैंग के रूप में कार्य कर फेक वेबसाइट बनाकर ऑनलाइन जॉब देने के नाम पर संपूर्ण भारत के अलग-अलग राज्यों में धोखाधड़ी की जा रही है। इसके संबंध में अन्य राज्यों से भी शिकायतों के लिंक प्राप्त हुए हैं।  

एसटीएफ की टीम द्वारा तकनीकी विश्लेषण करने के उपरांत शिकायतकर्ता से प्राप्त धनराशि की जानकारी प्राप्त की गई तो प्रकाश में आया कि शिकायतकर्ता से ऑनलाइन जॉब देने के नाम पर धोखाधड़ी की गई है और जब बैंक खातों का विश्लेषण किया गया तो पता चला कि दो दिनों के भीतर 85 लाख रुपए का लेनदेन हुआ है। जिसके बाद एसटीएफ टीम द्वारा अथक प्रयासों के बाद इस मामले में आरोपी 26 वर्षीय अफजल मोहम्मद पुत्र छोटू मोहम्मद को  राजस्थान के भीलवाडा से गिरफ्तार किया। अभियुक्तगणों से घटना में प्रयुक्त एक चेक आरसी 07 पासपोर्ट साइज फोटो,  क्यूआर को गूगल पे , ई-केवाईसी का प्रिंट आउट, 02 मोबाइल हैंडसेट 04 सिम कार्ड के साथ, 03 डेबिट कार्ड, आधार कार्ड व 01 अदद पैन कार्ड बरामद किए गए।

पुलिस टीम में उ0 नि0 हिम्मत शाह, उ0  नि0 आशीष गुंसाई, हे0 कां0 देवेंद्र नेगी शामिल रहे।

सुरक्षा कि दृष्टि से भारत नेपाल सीमा पर गशत, नागरिकों को भी किया गया जागरूक

  सुरक्षा कि दृष्टि से भारत नेपाल सीमा पर गशत, नागरिकों को भी किया गया जागरूक धीरेन्द्र नाथ शुक्ला/सिद्धार्थनगर  आ ज सिद्धार्थनगर जिले के लो...

Blogger द्वारा संचालित.