Header Ads

कालसी में स्कूटी और यूटिलिटी की टक्कर स्कूटी सवार गंभीर रूप से घायल

 UK/कालसी

कालसी में स्कूटी और यूटिलिटी की टक्कर स्कूटी सवार गंभीर रूप से घायल

ब्यूरो चीफ सुरेंद्र दत्त जोशी

कालसी 24 दिसम्बर को एन एच 507 पर डेरीफार्म के पास एक स्कूटी संख्या यूके 07 एफ एच 0644 और  

यूटिलिटी संख्या यू के 07 टी 5584की आमने-सामने टक्कर हो गई जिसमें स्कूटी सवार आशीष खन्ना पुत्र 

मिजान सिंह खन्ना निवासी मेंहुवाला विकासनगर गंभीर रूप से घायल हो गया दोस्तों की मदद से उसे पीएचसी 

कालसी ले जाया गया जहां पर चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार देने के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया। थाना 

कालसी पुलिस के सब इंस्पेक्टर नीरज कठैत से प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त युवक की हायर सेंटर ले जाते 

हुए रास्ते में मौत हो गई । मृतक युवक के शव के पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है।। घटना के संबंध में 

किसी भी पक्ष की ओर से अभी तक कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त युवक अपने 

दोस्तों के साथ जूड्डो रोड पर पार्टी मनाने गए थे वापसी  में आते हुए लगभग दो ढाई बजे के बीच यह हादसा हुआ 

है। उक्त युवक मूल रूप से खत कोरू के कुसीयौ गांव का रहने वाला है जो जो सेलाकुई में सिक्योरिटी गार्ड की 

नौकरी करता था ।

सुरक्षा कि दृष्टि से भारत नेपाल सीमा पर गशत, नागरिकों को भी किया गया जागरूक

  सुरक्षा कि दृष्टि से भारत नेपाल सीमा पर गशत, नागरिकों को भी किया गया जागरूक धीरेन्द्र नाथ शुक्ला/सिद्धार्थनगर  आ ज सिद्धार्थनगर जिले के लो...

Blogger द्वारा संचालित.