Header Ads

Dehradoon, कालसी थाना क्षेत्र में हुई 4 अलग-अलग चोरी की घटनाओं का पुलिस द्वारा खुलासा

कालसी थाना क्षेत्र में हुई 4 अलग-अलग चोरी की घटनाओं का पुलिस द्वारा खुलासा 


सुरेंद्रदत्त दत्त जोशी ब्यूरो चीफ उत्तराखंड 

मंगलवार को कालसी में संपन्न हुई महापंचायत में चोरी एवं नशाखोरी के विरुद्ध पुरजोर कार्रवाई की मांग पर एसएसपी देहरादून अजय सिंह द्वारा संज्ञान लेते हुए थानाध्यक्ष कालसी वैभव गुप्ता को तलब किया और थाने में दर्ज प्रकरणों के संबंध में जानकारी लेकर समस्त प्रकरणों का 48 घंटे के भीतर खुलासा करने का अल्टीमेटम दिया गया था। इसके बाद कालसी पुलिस टीम द्वारा थाना अध्यक्ष वैभव गुप्ता के नेतृत्व में थाने पर दर्ज चोरी के ०४ अभियोगों में त्वरित कार्रवाई करते हुए दर्ज प्रकरणों पर सफलतापूर्वक खुलासा किया गया। 


अभियुक्तों की गिरफ्तारी होने पर एसपी देहात लोकजीत सिंह ने चोरी की  घटनाओं का खुलासा करते हुए कहा कि कालसी क्षेत्र अंतर्गत चोरी की अलग-अलग घटनाओं को अंजाम देने वाले ०७ अभियुक्तों को पुलिस द्वारा ४८ घंटे के भीतर चोरी किए गए माल के साथ गिरफ्तार किया है। जिसमें ०१ प्रकरण अज्ञात द्वारा १८ नग देवदार की लकड़ी की चोरी करने से संबंधित दर्ज था इस प्रकरण में ०३ अभियुक्तों जयदीप पुत्र सोहन सिंह निवासी नेवी, सुनील पुत्र भोगलू निवासी रिखाड़ व प्रदीप पुत्र खिल्लू निवासी चापनू को गिरफ्तार किया कर चोरी की घटना में प्रयुक्त वाहन पिकअप को कब्जे में लिया गया। अन्य ०२ प्रकरण जिसमें दोऊ निवासी चमन सिंह द्वारा छानी से ०७ बकरियां चोरी होने व आलम सिंह निवासी अमराह द्वारा ०४ बकरी और ०२ बकरे चोरी होने की तहरीर दी गई थी। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल ०३ अभियुक्तों प्रदीप पुत्र खिल्लू निवासी चापनू, शोभित पुत्र आनंद सिंह बजोऊ, इस्लाम पुत्र शब्बीर निवासी मिर्जापुर को गिरफ्तार किया गया।

वहीं चोरी की एक अन्य घटना जो कालसी के जामन स्रोत स्थित महाकाली मंदिर की है जिसमें अज्ञात चोरों द्वारा ताला तोड़कर मंदिर से सोने चांदी के जेवर,०३ छत्र एक चांदी की सुराई व दान पात्र चोरी होने से संबंधित दर्ज थी। घटना का अनावरण करते हुए थाना कालसी पुलिस द्वारा घटना में शामिल दो अभियुक्तगणों जवाहर सिंह निवासी उदपाल्टा व योगेश चौहान पुत्र प्रताप सिंह चौहान निवासी विकासनगर को चोरी किए गए शत प्रतिशत माल के साथ गिरफ्तार किया गया। दोनों गिरफ्तार उपायुक्तों के विरुद्ध जनपद के अलग-अलग थानों में गैंगस्टर एक्ट चोरी लूट तथा अन्य आपराधिक घटनाओं के कई अभियोग पंजीकृत है।






सुरक्षा कि दृष्टि से भारत नेपाल सीमा पर गशत, नागरिकों को भी किया गया जागरूक

  सुरक्षा कि दृष्टि से भारत नेपाल सीमा पर गशत, नागरिकों को भी किया गया जागरूक धीरेन्द्र नाथ शुक्ला/सिद्धार्थनगर  आ ज सिद्धार्थनगर जिले के लो...

Blogger द्वारा संचालित.