Header Ads

Dehradoon,नशे के विरुद्ध एक मंच पर आया पूरा जौनसार बावर नशे को जड़ से मिटाने का लिया संकल्प

 

नशे के विरुद्ध एक मंच पर आया पूरा जौनसार बावर नशे को जड़ से मिटाने का लिया संकल्प

Anti drug movment

सुरेंद्रदत्त जोशी ब्यूरो चीफ उत्तराखंड

देवभूमि उत्तराखंड की शांत वादियों में बड़ी तेजी से स्मैक नाम का जहर युवाओं  के जीवन को बर्बाद कर रहा है यह नशा अब शहरों से राज्य के पहाड़ों की ओर भी तेजी से अपने पांव पसार रहा है।

anitdrugmovment

जिसको लेकर मंगलवार 9 जनवरी 2024 को जनपद देहरादून के कालसी स्थित रामलीला मैदान में जौनसार बावर सुधार संगठन के आह्वान पर ऐतिहासिक महापंचायत बुलाई गई जिसमें क्षेत्र के 39 खतों के प्रबुद्ध नागरिक, सदर स्याणे, गांव स्याणे, पूर्व एवं वर्तमान जन प्रतिनिधि, रिटायर्ड अधिकारी एवं कर्मचारी, छात्र संघ प्रतिनिधि, वरिष्ठ चिकित्सक एवं विशेषज्ञ, लोक कलाकार, सामाजिक संगठन एवं पुलिस व राजस्व प्रशासन के अधिकारी सहित क्षेत्र के हजारों लोग इस ऐतिहासिक महापंचायत में पहुंचे

जिसकी अध्यक्षता संयुक्त रूप से सिद्ध पीठ महासू मंदिर हनौल व थैना के बजीरों द्वारा की गई। इस महापंचायत में विकास नगर विधायक मुन्ना सिंह चौहान, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष चमन सिंह चौहान, पूर्व डिप्टी कमिश्नर गौरीदत्त बिजल्वाण, सजग इंडिया  से ललित जोशी, जयपाल चौहान, डॉ नंदलाल भारती, ज्येष्ठ प्रमुख भीम सिंह चौहान व वरिष्ठ पत्रकार भारत चौहान सहित कई गणमान्य लोगों ने स्मैक के नशे को जड़ से खत्म करने को लेकर अपने-अपने विचार एवं सुझाव रखें वहीं पुलिस प्रशासन की ओर से एसपी देहात लोकजीत सिंह ने भी नशे को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की। आईए देखिए कालसी से ब्यूरो चीफ सुरेंद्र दत्त जोशी की यह विशेष रिपोर्ट

सुरक्षा कि दृष्टि से भारत नेपाल सीमा पर गशत, नागरिकों को भी किया गया जागरूक

  सुरक्षा कि दृष्टि से भारत नेपाल सीमा पर गशत, नागरिकों को भी किया गया जागरूक धीरेन्द्र नाथ शुक्ला/सिद्धार्थनगर  आ ज सिद्धार्थनगर जिले के लो...

Blogger द्वारा संचालित.