MLA VIKAS NAGAR/विधायक ने अंतरराज्यीय बस अड्डे का निरीक्षण कर तीर्थ यात्रियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के दिए दिशा निर्देश
विधायक ने अंतरराज्यीय बस अड्डे का निरीक्षण कर तीर्थ यात्रियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के दिए दिशा निर्देश
ब्यूरो रिपोर्ट सुरेंद्र दत्त जोशी
विकासनगर रविवार 12 मई को क्षेत्र के विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने सम्बंधित अधिकारियों के साथ चार धाम यात्रा शुरू होने पर तीर्थ यात्रियों की सुविधाओं को लेकर हरबर्टपुर में निर्मित नवीन अंतरराज्यीय बस अड्डे की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एमडीडीए देहरादून, नगर पालिका हरबर्टपुर और पुलिस प्रशासन मौजूद रहा। हरबर्टपुर बस अड्डे से शुरू होने वाली चार धाम यात्रा के मध्यनजर देखते हुए यहां आने वाले हर यात्री को बेहतर सुविधा कैसे मुहैया करायी जा सकती है इस पर विचार किया गया। विधायक मुन्ना सिंह चौहान द्वारा सम्बंधित अधिकारियों को बस अड्डे पर आने वाले यात्रियों के लिए बैठने और टिकट काउंटर से लेकर खाने-पीने, सुलभ शौचालय व प्रकाश आदि की उचित व्यवस्था करने के दिशा निर्देश दिए गए।



Post a Comment