Header Ads

Rice smuggling/सशस्त्र सीमा बल ने पकड़ी चावल की खेप 6 साइकिल भी बरामद

 


सशस्त्र सीमा बल ने पकड़ी चावल  की खेप 

               6 साइकिल भी बरामद 

Rice smuggling

धीरेन्द्र नाथ शुक्ला / सिद्धार्थनगर

आज सिद्धार्थनगर जिले लोटन कोतवाली क्षेत्र चौकी हरिवंशपुर से बीओपी भुसौला कैम्प से सटे इलाकों मे गस्त पार्टी को सुचना मिली कि बड़हरा गांव के रास्ते चावल नेपाल सीमा में प्रवेश करने वाले हैं तभी गिरधारी लाल अपने जवानों को लेकर बड़हरा गांव से बाहर छुप कर रहे कुछ देर बाद साइकिल से चावल लेकर दिखाई दिया तभी जवानों को लेकर पकड़ने को कहा जवानों ने अपनी जान की परवाह न करते हुए दौड़ा लिया लेकिन अंधेरे का फायदा उठाते हुए नेपाल सीमा क्षेत्रों में भागने लगे लेकिन एक आदमी को पकड़ने में सफलता मिल गई है बाकी सामान को छोड़कर भाग गए कुल छः साइकिल बरामद किया गया 27बोरी चावल बरामद किया पकड़ें गये अभियुक्त को कब्जे में लेकर पूछताछ करने केलिए कैम्प कार्यालय लाया गया पुछताछ में पता चला कि पकड़े गए का नाम गनेशअग्रहरि पिता अशोक के रुप में हुआ कुल सामान सहित कस्टम विभाग को सुपुर्द किए जा रहा है कस्टम कार्यालय ककरहवा भेज दिया गया है इस गिरफ्तारी से तस्करी करने वाले भैयभीत होगया है सहायक कमांडेंट सुबीर घोश ने बताया कि हमारे क्षेत्र में गश्त करते हुए सभी तस्करी करने वाले को बक्शे नहीं जायेगा हमारे जवान गस्त किया करते रहेंगे ताकि आगामी क्षेत्र स्थित सही करना होगा े

कालसी में डेमोग्राफी बदलाव पर स्वाभिमान मोर्चा का आरोप

  कालसी में डेमोग्राफी बदलाव पर स्वाभिमान मोर्चा का आरोप, अवैध भूमि खरीद और फर्जी प्रमाणपत्रों पर उठाए सवाल रिपोर्ट: सुरेन्द्र दत्त जोशी ब्य...

Blogger द्वारा संचालित.