एक माह से धरने पर बैठे संविदा शिक्षक - शिक्षिकाओं के बीच पहुंचे जनजाति निदेशालय से अधिकारी
एक माह से धरने पर बैठे संविदा शिक्षक - शिक्षिकाओं के बीच पहुंचे जनजाति निदेशालय से अधिकारी
सुरेंद्र दत्त जोशी ब्यूरो चीफ उत्तराखंड
संविदा बहाली एवं नियमितीकरण की मांग को लेकर एकलव्य विद्यालय कालसी में चल रहे अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन को अभिभावक संगठन के बाद कालसी ब्लॉक के प्रमुखों का भी साथ मिला। बता दें कि इस खबर को पीकेडी न्यूज़ ने प्रमुखता से उठाया जिसके बाद सचिव/अपर निदेशक एकलव्य विद्यालय संगठन समिति योगेन्द्र रावत उत्तराखंड जनजाति कल्याण तथा राजीव सोलंकी समन्वयक ईएमआरएस उत्तराखंड एकलव्य विद्यालय के प्रवेश द्वार पर धरने पर बैठे शिक्षक शिक्षिकाओं के बीच पहुंचें और अभिभावक संगठन एवं ब्लॉक प्रमुख मठौर सिंह चौहान भीम सिंह चौहान, रितेश असवाल एसडीएम कालसी, सीओ विकास नगर के समक्ष विस्तृत चर्चा कर धरना दे रहे शिक्षकों - शिक्षिकाओं को आश्वासन दिया गया कि जो भी वार्ता आज हुई है उसे सचिव समाज कल्याण के समक्ष रखा जाएगा जिसकाए 15 दिन के भीतर विद्यालय हित में उचित निर्णय लिया जाएगा। इस दौरान अभिभावक संगठन जनजाति निदेशालय में तैनात निदेशक संजय टोलिया के विरुद्ध भी आक्रोशित नजर आए और जमकर उनके विरुद्ध नारेबाजी कर संजय तोलिया को तत्काल पद से हटाए जाने की मांग की। अभिभावकों और जनप्रतिनिधियों का कहना है कि 10 जुलाई तक यदि सरकार ने मामले को लेकर उचित निर्णय नहीं लिया तो जनजातीय समुदाय अब बड़ा आंदोलन करने के लिए बाध्य हो जायेगा।
Post a Comment